Saturday 22 December 2012

प्रेस विज्ञप्ति:कथाकार स्वयं प्रकाश पर केन्द्रित राष्ट्रीय सेमीनार चित्तौड़ में

प्रेस विज्ञप्ति 

'समकालीन हिन्दी कथा साहित्य और स्वयं प्रकाश' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी चित्तौड़गढ़ में 

चित्तौड़गढ़ का साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थान 'संभावना' आगामी 31 जनवरी,2013,गुरूवार को सुप्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश के मुख्य सानिध्य में एक राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन करने जा रहा है। अपनी माटी डॉट कॉमएक्जुकेटिव क्लब, इम्पीरियल क्लबचंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर यूनियन के सहयोग से आयोज्य इस सेमीनार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीते सालों में नगर के साहित्यिक अभिरुचि संपन्न साथियों के हित विभिन्न आयोजन करने वाले इस मंच के अध्यक्ष और सेवानिवृति प्राचार्य डॉ के सी शर्मा ने बताया है कि इस एक दिवसीय आयोजन में स्वयं प्रकश के  रचना पाठ सहित समकालीन कथा परिदृश्य पर देश के जानेमाने वक्ता विस्तृत चर्चा करेंगे। आयोजन में देश के अनेक साहित्यकारों और विश्वविध्यालयों  के आचार्यों को आमंत्रित किया गया है। इस राष्ट्रीय सेमीनार के परामर्शदाता प्रो नवल किशोर के अनुसार इसमें खासकर  प्रतिभागिता करने वाले इच्छुक शोध छात्रों और प्राध्यापकों को लाभ मिल सकेगा। इसी सेमीनार में शोध पढ़े जाने के साथ ही उन्हें पुस्तकाकार छपवाने की भी योजना है। इच्छुक साथी अपने शोध पत्र 15 जनवरी,2013 तक भेज सकेंगे। आयोजन समन्वयन हेतु एक चित्तौड़ के आमंत्रित साथियों की एक बैठक रविवार शाम चार बजे डॉ कनक जैन के निवास पर रखी गयी है।

डॉ कनक जैन 
निदेशक 
राष्ट्रीय सेमीनार

Search here