Monday 21 January 2013

प्रेस विज्ञप्ति-कथाकार स्वयं प्रकाश सहित कई रचनाकार 31 जनवरी को चित्तौड़ में

प्रेस विज्ञप्ति 
कथाकार स्वयं प्रकाश सहित कई रचनाकार 31 जनवरी को चित्तौड़ में 

संभावना द्वारा  आगामी 31 जनवरी को आयोज्य राष्ट्रीय सेमीनार हेतु जिंक नगर,चित्तौड़ में देश के कई बड़े रचनाकार शामिल होंगे। आयोजन के संयोजक डॉ कनक जैन के अनुसार इस एक दिवसीय सेमीनार में समकालीन हिन्दी कथा परिदृश्य के साथ ही प्रसिद्द कथाकार स्वयं प्रकाश पर केन्द्रित शोध पत्र पढ़े जायेंगे।चार सत्रों में होने वाले इस आयोजन के उदघाटन समारोह में मोहल लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,उदयपुर के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो माधव हाड़ा, बनास जन के सम्पादक और हिन्दू कोलेज के सहायक आचार्य डॉ पल्लव के वक्तव्य के साथ ही स्वयं प्रकाश द्वारा कहानी पाठ किया जाएगा।

संभावना के अध्यक्ष डॉ के सी शर्मा के अनुसार मध्य के दो सत्रों में ग्वालियर से युवा कवि और अनुवादक अशोक कुमार पाण्डेय,  नाथद्वारा से कवि और चिन्तक डॉ. सदाशिव श्रोत्रिय, एटा(उत्तर प्रदेश) से आलोचक कामेश्वर प्रसाद सिंह, जयपुर से आलोचक डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, उदयपुर से प्रसिद्ध आलोचक प्रो नवल किशोर, चित्तौड़गढ़ से कवि और समालोचक डॉ. सत्यनारायण व्यास बतौर विशिष्ट वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। विभिन्न सत्रों का संचालन डॉ कनक जैन, माणिक, हिमांशु पंडया और डॉ रेणु व्यास करेगी।

प्रयास संस्था, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर यूनियन, पहल संस्थान,एक्जिक्यूटिव एवं इम्पीरियल क्लब
जैसी संस्थाओं के साझा सहयोग से आयोज्य कार्यक्रम में पहला सत्र दोपहर 12.15 बजे स्वयं प्रकाश और समकालीन कथा लोक विषय पर होगा। वहीं दिन में ढ़ाई बजे होने वाले दूसरे सत्र का का विषय कहानी का नया रूपबंध और स्वयं प्रकाश रहेगा। शाम चार बजे से आरम्भ समापन सत्र में प्रतिभागियों के अनुभव और अध्यक्षीय उदबोधन होगा।

वहीं कार्यक्रम को लेकर विभिन्न संयोजन समितियां बनायी गयीं हैं। स्वागत समिति में श्रमिक नेता घनश्याम सिंह राणावत, एक्जेक्युटिव और इम्पीरियल क्लब संरक्षक विकास शर्मा, पहल संस्थान के संयोजक जय प्रकाश दशोरा, आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मण व्यास, इम्पीरियल क्लब सचिव जी एन एस चौहान रहेंगे। निमंत्रण और प्रचार-प्रसार में विकास अग्रवाल, माणिक, डॉ राजेन्द्र कुमार सिंघवी, डॉ राजेश चौधरी, अजय सिंह को शामिल किया गया है। पंजीकरण हेतु प्रवीण कुमार जोशी,रामेश्वर शर्मा,नन्द किशोर निर्झर, अशोक दशोरा को समिति में रखा गया है। भोजन और आवास हेतु जे पी भटनागर, हेमंत शर्मा, महेश तिवारी, मुन्ना लाल डाकोत, संतोष शर्मा समिति  में रहेंगे। पत्र वाचन और प्रकाशन समिति में डॉ अखिलेश चाष्टा रहेंगे।

डॉ कनक जैन 
सेमीनार संयोजक 
Email-drkanakjain@gmail.com
M-9413641775

Search here