Sunday 27 January 2013

कथाकार स्वयं प्रकाश सहित कई लेखक,आलोचक 31 को आयेंगे चित्तौड़

प्रेस विज्ञप्ति

कथाकार स्वयं प्रकाश सहित कई लेखक,आलोचक 31 जनवरी को आयेंगे चित्तौड़ 

चित्तौड़गढ़,27 जनवरी 2013

देश के वरिष्ठ कथाकार स्वयं प्रकाश आगामी 31 जनवरी को चित्तौड़ में कहानी पाठ करेंगे और इसी दिन समकालीन हिन्दी कथा साहित्य और स्वयं प्रकाश पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित होगा। गुरुवार सवेरे दस बजे से जिंक नगर के एक्जीक्यूटिव क्लब में होने वाले इस सेमीनार में देश के कई हिस्सों से लेखक, आलोचक, शोधार्थी और पाठक आ रहे हैं। आयोजन से जुड़े घनश्याम सिंह राणावत,जे पी दशोरा,और डॉ कनक जैन ने बताया है कि सेमीनार की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। समकालीन कहानी को लेकर हो रहे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर जिले के साहित्य प्रेमियों में अच्छा आकर्षण है। जहां डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,  डॉ माधव हाड़ा, प्रो नवल किशोर जैसे नामी आलोचक और अशोक कुमार पाण्डेय, कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ पल्लव जैसे युवा आलोचक यहाँ उदबोधन देंगे वहीं उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी होंगे। आयोज्य चार सत्रों का संचालन डॉ कनक जैन, माणिक, डॉ रेणु  व्यास और हिमांशु पंडया करेंगे। दिनभर के विमर्श और चर्चा सत्रों के ज़रिये समकालीन कथालोक के साथ ही कहानी के नए रूपबंध पर आपसी संवाद होगा।

संभावना के अध्यक्ष डॉ के सी शर्मा के अनुसार गौरतलब है कि अभी तक के अपने पांच उपन्यास, दस कहानी संग्रह, तीन नाटक, दो निबन्ध संग्रह और संस्मरणों की एक पुस्तक से साहित्य जगत में खासे चर्चित कथाकार स्वयं प्रकाश कुछ सालों पहले चित्तौड़ रह चुके हैं। साहित्य के इस समागम में ग्वालियर, एटा, भोपाल, उदयपुर, राजसमन्द, दिल्ली, जयपुर, डूंगरपुर, चुरू, कोटा, बाँसवाड़ा, भीलवाड़ा सरीखे कई स्थानों सहित जिलेभर से कई रचनाकार आ रहे हैं। आयोजन डॉ सत्यनारायण व्यास, लक्षमण व्यास, विकास अग्रवाल, जी एन एस चौहान, अजय सिंह, डॉ अखिलेश चाष्टा, हरीश लड्ढा, नंदकिशोर निर्झर, हेमंत शर्मा के संयुक्त संयोजन में पूरा होगा।

डॉ कनक जैन
सेमीनार मुख्य संयोजक 

Search here